Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडगोपेश्वर में बंदरों ने मचाया आतंक, स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा...

गोपेश्वर में बंदरों ने मचाया आतंक, स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Gopeshwar News : चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों के हमलों से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए हरिओम कालोनी और गणेश मंदिर मार्ग के निवासियों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की अपील की है।

बंदरों के आतंक से लोग घरों में रहने को मजबूर  

संकल्प अभियान के संयोजक और हरिओम कालोनी निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि, बंदरों ने कालोनी में आतंक का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। बंदर घरों में घुसकर सामान तोड़ रहे हैं और लोगों पर हमले कर रहे हैं। छोटे बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और बुजुर्गों को भी बंदरों से खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें: जयपुर-कुल्लू हवाई सेवा शुरू, 56 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट पहुंची कुल्लू

Gopeshwar News : स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन   

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में शामिल अन्य लोगों में दिवाकर मलेठा, कांति तिवारी, पवित्रा भट्ट, रामेश्वरी तिवारी, चंपा देवी, शैना देवी और मोहित बर्त्वाल शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें