Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत,...

ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत, 1 गंभीर रुप से घायल

Jharkhand Road Accident : खूंटी-तमाड़ रोड पर पर बाड़ी गांव के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक (ओडी 23जी 4628) अनियंत्रित होकर एक स्कूटी को टक्कर मारते हुए मौके पर पलट गया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक एक अधेड़ ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार उसकी रिश्तेदार 19 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार 

मृतक की पहचान सायको थानांतर्गत जिरिंगकेला गांव निवासी 58 वर्षीय परता मुंडा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल उसकी रिश्तेदार 19 वर्षीय युवती बिंदी मुंडा को खूंटी के केएस गंगा नामक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, परता मुंडा अपने रिश्तेदार उक्त युवती के साथ स्कूटी से खूंटी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: Haryana: धान की खरीद न होने पर बिफरे किसान, लगाया हाइवे पर जाम

Jharkhand Road Accident: शव का कराया गया पोस्टमार्टम

जोरदार टक्कर से ट्रक अनियंत्रित होकर घटनास्थल के पास पलट गया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सायको थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें