Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डHina khan: कैंसर से जूझ रहीं, पलक तक के बाल झड़े, शेयर...

Hina khan: कैंसर से जूझ रहीं, पलक तक के बाल झड़े, शेयर किया फोटो

Hina khan : एक्ट्रेस हिना खान कैंसर जैसी भयानक बीमारी के असहनीय दर्द से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण बालों के बाद उनकी पलकें भी झड़ गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने उन्होंने अपनी आंख पर बचे एक पलक के बाल की फोटो शेयर की और अपने फैन्स से प्रार्थना करने को कहा। वहीं उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ नेटिजन्स ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया है।

फोटो पोस्ट करते हुए बयां किया दर्द   

एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) ने अपनी पलक के आखिरी बालों की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कैंसर के दर्द को बयां किया है। बता दें, हिना खान ने पलक के बाल को लेकर लिखा कि, यह एक वक्त खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा था, जो मेरी आंखों को सुंदर बनाती थी। मेरी लंबी और सुंदर पलकें… यह बहादुर, अकेली योद्धा मेरी आखिरी पलक, जिसने मेरे साथ बहुत कुछ लड़ा है। कोई ना सब ठीक हो जाना है। उन्होंने यह कहकर सांत्वना दी कि, बीमारी से लड़ने की प्रेरणा उनकी पलक के बचे हुए बाल ही हैं। उन्होंने फैंस से प्रार्थना करने के लिए भी लिखा है।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, बढ़ते AQI को देखते हुए लिया गया फैसला

इंस्टा पोस्ट पर किया था कैंसर का खुलासा   

बता दें, हिना खान (Hina khan) ने इस साल जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने कैंसर का खुलासा किया था। साथ ही हिना खान ने लिखा था, “सभी को नमस्कार, हाल की अफवाहों को संबोधित करने के लिए, मैं उन सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार शेयर करना चाहती हूं, जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें