Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशED Raid Ranchi: झारखंड में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के करीबियों...

ED Raid Ranchi: झारखंड में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, मंत्री के करीबियों के ठिकानों पर रेड

ED Raid In Ranchi , रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीमों ने राजधानी रांची से लेकर चाईबासा तक छापेमारी की है। टीमों ने IAS मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के PS हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर और कई विभागीय इंजीनियरों से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है।

इस मामले में ईडी कर रही कार्रवाई

बता दें कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है। विजय अग्रवाल के इंद्रपुरी रोड, रातू रोड स्थित आवास के अलावा हरमू और मोरहाबादी समेत अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। ED की यह कार्रवाई रांची के पंडरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है। इस मामले में अधिवक्ता सुजीत कुमार पर ED को मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। ED ने इस मामले में ECIR (आर्थिक अपराध शिकायत रिपोर्ट) दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः- जॉइंट ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने पकड़ी पांच हजार करोड़ की कोकीन, पूछताछ में हुए कई खुलासे

8 अक्टूबर को ED ने कई जगह की थी छापेमारी

इससे पहले 8 अक्टूबर को ईडी ने इसी मामले में रांची, धनबाद और पटना में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की थी। इन जगहों में पंडरा इलाके में रहने वाले अधिवक्ता सुजीत कुमार, कांके के अंचल अधिकारी जय कुमार राम, पूर्व अंचल अधिकारी सह धनबाद के डीटीओ दिवाकर द्विवेदी, नामकुम के पूर्व अंचल अधिकारी प्रभात भूषण और जमीन कारोबारी संजीव पांडेय से जुड़े ठिकाने शामिल थे। इस छापेमारी के दौरान ईडी को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच अभी जारी है। ईडी ने 12 अक्टूबर को चुटिया में भी छापेमारी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें