Chhatarpur Train Coach Caught Fire : मध्य प्रदेश के छतरपुर में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन संख्या 11842 के एक कोच में आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इस दौरान घबराए यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन को ईशानगर स्टेशन पर रोक दिया गया। हालांकि, यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आगजनी की वजह से कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना हुई।
ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
दरअसल, कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही गाड़ी संख्या 11842 के (D-5 Coach) में ईशानगर स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। कोच से धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । आग को यात्रियों सहित स्टेशन मास्टर ने देख लिया था। ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के D5 कोच जनरल होने के कारण इसमें बड़ी संख्या में यात्री बैठे हुए थे। यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया। इस घटना के बाद रेल कर्मचारियों ने तुरंत जांच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद आग को बुझाया गया।
मोटर की बेल्ट गर्म होने से लगी आग
बताया जा रहा है कि, मोटर की बेल्ट गर्म होने की वजह से आग लग गई थी। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ जिससे रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। अगर यह हादसा रास्ते में कहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें: Bhopal News Update : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, 9 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Train Coach Fire: कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा
स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि, जब ट्रेन चलनी शुरू हुई तो कोच पर नजर पड़ी। आग और धुआं देख ट्रेन को रोका गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। अगर चलती ट्रेन में हादसा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल जांच चल रही है।