Sunday, October 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश पुलिस मुठभेड़...

Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

UP Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। राजेश पर लूट, डकैती और गैंगस्टर समेत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मारे गए बदमाश पर बुलंदशहर पुलिस और अलीगढ़ पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी अहार और एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को गोली लगी है।

जानें क्या-क्या हुआ?

  • बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र में सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में बदमाश राजेश को मार गिराया गया।
  • मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में राजेश घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
  • मुठभेड़ में सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्ष ने उठाए सवाल, CM शिंदे बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

कौन था बदमाश राजेश ?

बता दें कि राजेश बुलंदशहर और अलीगढ़ जिलों में सक्रिय एक दुर्दांत अपराधी था। उसके ऊपर बुलंदशहर से एक लाख और अलीगढ़ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लूट, डकैती और गैंगस्टर गतिविधियों में शामिल रहा है। राजेश पर लूट, डकैती और गैंगस्टर समेत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें