Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: बेखौफ चोरों का आतंक, कई घरों से की लाखों की चोरी,...

Bihar: बेखौफ चोरों का आतंक, कई घरों से की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: नवादा में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को ज्याद दशमी के दिन गृहस्वामी घर लौटे। बेखौफ चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। एक ही रात में हुई चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं।

चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना

अज्ञात चोरों ने सीआरपीएफ जवान समेत चार घरों से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ली। चोरी की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अतौआ रोड स्थित ब्रह्मर्षि कॉलोनी में हुई है। बताया जा रहा है कि अतौआ रोड स्थित ब्रह्मर्षि कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार के घर से अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर कोहराम मचा दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने सौरव, राहुल कुमार व गेहूं-चावल व्यवसायी मनोज कुमार के घरों में कोहराम मचाया है। सभी घरों के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे गोदरेज, अलमारी, बक्सा आदि को तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सभी गृहस्वामी अपने घरों में ताला बंद कर गांव गए हुए थे। इसी बीच बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। शनिवार को गांव से लौटने के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए सीएम साय, गुरु गद्दी को किया नमन

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम अज्ञात चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। एक ही समय में हुई चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सामान बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें