Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : सड़क निर्माण को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी, बैठक कर...

Gopeshwar News : सड़क निर्माण को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी, बैठक कर दिए जरुरी दिशानिर्देश

Gopeshwar News : चमोली जिलाधिकारी ने गुरुवार को सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों की बैठक लेते हुए कहा कि, सभी डिविजन शीर्ष प्राथमिकता पर अपनी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा ​कि, कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावानी दी।

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश  

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने निर्देशित किया कि, जिन डिविजनों ने पैचवर्क का कार्य अभी शेष है वो हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा करें। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, संबंधित एसडीएम के साथ एक फिर से हाईवे का संयुक्त निरीक्षण करें। जहां पर भी पैचवर्क की आवश्यकता है और सड़क के ऊपर कहीं लूज वोल्डर है, उसको तत्काल हटाया जाए। सभी डिविजन भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत तकनीकी सर्वे कराते हुए उसके ट्रीटमेंट के लिए कार्ययोजना तैयार करें। किसी भी डिविजन में यदि कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी के माध्यम से तत्काल संज्ञान में लाया जाए।

ये भी पढ़ें: Hate Speech Case: भडकाऊ टिप्पणी के मामले में छोटा नरसिंहानन्द को अदालत से मिली जमानत

अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि, लोक निर्माण विभाग के सभी 6-डिविजनों में 187.45 किलोमीटर पैचवर्क का लक्ष्य है। जिसमें से 79.45 किलोमीटर पैचवर्क कार्य कर लिया गया है जबकि पीएमजीएसवाई की ओर से विभिन्न सड़कों पर 24 किलोमीटर पैचवर्क का कार्य चल रहा है। वहीं इस दौरान वीसी में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें