Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeमध्य प्रदेशMadhya Pradesh News : युवक की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल,...

Madhya Pradesh News : युवक की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप

Madhya Pradesh News : शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में मातृछाया कॉम्पलेक्स के सामने युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया जिसने राजनीतिक रुप धारण कर लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंच गए, जहां एकत्रित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देर रात जोरदार हंगामा किया। हंगामा की खबर सुनते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और वरिष्ठ अफसरों की समझाइश पर मामले को शांत कराया।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात झांकी देखकर लौट रहे मूंडला निवासी घनश्याम दांगी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। युवक की पिटाई के मामले ने कुछ समय बाद ही तूल पकड़ लिया, जिस पर कांग्रेस के दो पूर्व विधायक व सैंकड़ों लोग युवक की पिटाई के समर्थन में थाना पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेशवासियों की दी बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी तीन दिन की छुट्टी

भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप  

बता दें, पीड़ित युवक का कहना है कि, पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा के लोगों ने हाथ-घूंसों व चाकू से मारपीट की, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि, युवक शराब के नशे में छेड़खानी कर रहा था जिसे रोका गया तो वह धक्का-मुक्की करने लगा साथ ही उसने चाकू निकाल लिया जिसमें बचाव करने के दौरान चोट भी लगी। थाना में दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और काफी समय तक गरमागरमी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंचे एएसपी आलोक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठों ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें