नई दिल्लीः अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ‘सबसे अच्छा व्यक्ति’ बताया और कहा कि वे ‘उनके मित्र’ हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में की, जिसे बुधवार को अपलोड किया गया। उन्होंने कहा, ‘मोदी, भारत। वे मेरे मित्र हैं। वे सबसे अच्छे व्यक्ति हैं।’
पहले भी कर चुके है पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की हो, इससे पहले पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले 17 सितंबर को मिशिगन के फ्लिंट में एक टाउन हॉल के दौरान ट्रंप ने कहा था, “मोदी अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे हैं और उनसे मुलाकात करेंगे। वे एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।”
‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को किया याद
Donald Trump ने फ्लैग्रेंट पॉडकास्ट के दौरान सितंबर 2019 में टेक्सास में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को भी याद किया, जब पीएम मोदी ने ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम किया, मैं और मोदी वहां थे और यह खूबसूरत था। इसमें करीब 80 हजार लोगों की भीड़ थी। ‘डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं।
ये भी पढ़ेंः- Ratan Tata के निधन पर PM मोदी समेत दिग्गजों ने जताया शोक, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह
इतना नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान जब डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए भारत आए थे। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। यह देश के बाहर किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित सबसे बड़ा कार्यक्रम था।
बिना नाम लिए पाकिस्तान पर कही ये बात
पाकिस्तान का नाम लिए बिना ट्रंप ने कहा, “कुछ मौकों पर कोई भारत को धमका रहा था और मैंने मोदी से कहा कि मुझे मदद करने दीजिए क्योंकि मैं इसमें बहुत अच्छा हूं। इस पर उन्होंने (मोदी ने) आक्रामक तरीके से जवाब दिया, ‘मैं इसे संभाल लूंगा और जो भी जरूरी होगा, करूंगा। हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है।’