Lakhimpur BJP MLA Yogesh Verma Video: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरेआम भाजपा विधायक योगेश वर्मा की पिटाई कर दी गई। विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा । वीडियो देखा जा सकता है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह सामने से आए और दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भाजपा विधायक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह और विधायक योगेश वर्मा के बीच कहासुनी हुई थी। अवधेश सिंह ने विधायक के समर्थकों पर वोटर लिस्ट फाड़ने का आरोप लगाया था, जिससे माहौल बिगड़ गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडिया
इसी बीच अवधेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के सामने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन अवधेश सिंह के समर्थकों ने विधायक का कॉलर पकड़कर घसीटा और उन्हें नीचे पटक दिया। इसके बाद विधायक की बुरी तरह पिटाई की गई। इस घटना के बाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सामने काफी हंगामा हुआ और माहौल गरमा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सदर विधायक लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सूचना पटल से मतदाताओं की अंतिम सूची सूचना बोर्ड से गायब होने पर भड़क गए। मंगलवार को विधायक ने बैंक कर्मचारियों और पुलिस पर धांधली का आरोप लगाया। बुधवार को विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर धांधली की शिकायत लेकर पहुंचे थे। तभी पुलिस की मौजूदगी में बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया।
लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ मारा फिर अवधेश सिंह को विधायक समर्थको ने मारा , यह घटना बहुत निंदनीय है लोकतंत्र को शर्म शार कर दिया 😐 pic.twitter.com/3VliGLCy57
— Akshay Pratap Singh (@akshay_1111997) October 9, 2024
इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात
फिलहाल भारी पुलिस बल के साथ नामांकन प्रक्रिया जारी है। तनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है। मारपीट के बाद योगेश वर्मा के समर्थक भी मौके पर मौजूद हैं। इसलिए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
क्या कहा भाजपा विधायक ने ?
इस मामले पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा, “पहले उन्होंने हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल को पीटा, उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनसे मिलने गया तो वकील अवधेश सिंह ने मुझ पर हाथ उठाने की कोशिश की। वकील अवधेश सिंह पूरी जिंदगी दलाल करते रहे हैं, इसके अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने मेरे गिरेबान के ऊपर हाथ डाला है, इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी।”