spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUttar Pradesh के 10 जिलों में खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट

Uttar Pradesh के 10 जिलों में खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट

Driving training institutes in up : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के आठ जिलों में बने ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट और दो जिलों के एडीटीटी के ट्रैक ऑटोमेशन और मेंटेनेंस का काम एक निजी कंपनी करेगी। बुधवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में परिवहन विभाग और निजी कंपनी के बीच एमओयू साइन होगा।

इन जिलों में खेलेंगे ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट

ट्रैक ऑटोमेशन के लिए मारुति सुजुकी की ओर से गुरुग्राम की एवीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया गया है। परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पुष्य सेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रदेश के 10 जिलों मुरादाबाद, मेरठ, बस्ती, मिर्जापुर, बरेली, झांसी, अलीगढ़, देवीपाटन आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर के साथ ही दो एडीटीटी आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में बने ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट के ट्रैक ऑटोमेशन और मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को परिवहन विभाग और मारुति सुजुकी कंपनी के बीच एमओयू साइन होगा।

इन सभी डीटीटीआई और एडीटीटी पर काम शुरू करने की अनुमति मांगी गई है। उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सीएसआर फंड से 10 जिलों में ऑटोमेशन और मेंटेनेंस के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather Update: लखनऊ समेत इन 14 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी

निजी कंपनियों को दी जा रही ये जिम्मेदारी

गौरतलब है कि जिन जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट बनाए जा रहे हैं, वहां निजी कंपनियों को ट्रैक ऑटोमेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी जा रही है। कई जगहों पर यह काम परिवहन विभाग ने पहले ही सौंप दिया है। अब इन नए डीटीटीआई और एडीटीटी का काम भी मारुति को सौंपा जा रहा है। इससे परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये का राजस्व बचेगा।

रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें