Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJaunpur News: अवैध पटाखा बेचने वालों पर प्रशासन सख्त, शहर में चलाया...

Jaunpur News: अवैध पटाखा बेचने वालों पर प्रशासन सख्त, शहर में चलाया चेकिंग अभियान

Jaunpur News : जहां एक तरफ पूरे देश में त्योहारों का सीज़न चल रहा है ऐसे में जौनपुर में त्योहारों को लेकर मिलावट खोर और अवैध पटाखा बेचने वालों पर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। बता दें, जौनपुर में पूरे प्रशासन के साथ सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह, कोतवाली पुलिस बल के साथ शहर के घनी आबादी के बीच चल रहे दर्जनों पटाखा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान में रखे पटाखा व उनके लाइसेंस की जांच की गई।

छापेमारी के बाद कई दुकानदार फरार   

बता दें, एक दुकान में कागजात अपडेट व पटाखों के स्टॉक में हेर फेर की आशंका होने पर दुकान को सील कराया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि, सारे कागजात लेकर कार्यालय पर पहुंचे। वहीं छापेमारी के बाद कई दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, पूरे नगर में आबादी के बीच कई ऐसी दुकानें हैं जहां पर धड़ल्ले से पटाखे बेचे जा रहे हैं।

पुलिस ने दुकानदारों को दी गई चेतावनी 

नगर के व्यस्ततम इलाके में जो पटाखे की दुकान घनी आबादी के बीच चल रही है उनको चेतावनी देते हुए कहा कि अपने-अपने लाइसेंस लेकर कार्यालय पहुंचे और लाइसेंस की जांच करने के बाद अब आबादी के बीच पटाखा बेचने के लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खुला आम आदमी पार्टी का खाता, डोडा में भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया

Jaunpur News: कई दुकानों को किया गया सील     

इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि शहर में पटाखा के कई दुकानों पर छापेमारी की गई। सभी दुकानों का लाइसेंस चेक किया गया। कुछ दुकानों पर स्टॉक सही न मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कुछ ऐसे दुकान थे जिनकी दुकानों पर पुराने स्टाक रखे थे और कागजात सही न मिलने पर उनकी दुकानें सील कर दी गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें