Chhattisgarh: थुलथुली में नक्सलियों के साथ हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 16 नक्सलियों की पहचान पुलिस ने उनके शव पहुंचने के बाद कर ली है। आज रविवार को पुलिस ने 6 अन्य नक्सलियों की पहचान कर ली है इनमें 10 लाख का इनामी नंदू मंडावी निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 8 लाख का इनामी मीना नेताम निवासी नारायणपुर, 8 लाख का इनामी महेश घोटिया मालेवाही जिला दंतेवाड़ा, 8 लाख का इनामी मोहन मंडावी निवासी दंतेवाड़ा, 8 लाख का इनामी जगनी कोर्राम निवासी नारायणपुर, 8 लाख का इनामी अनिल निवासी बीजापुर, 8 लाख का इनामी। इसके साथ ही कुल 22 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। जबकि 9 नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
इन नक्सलियों की अब तक हुई पहचान
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि 6 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 31 नक्सलियों के शव बरामद कर दंतेवाड़ा जिले में लाए हैं। जिसमें 1. नीति, डीकेएसजेडएस, 2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम, 3. मीना मड़कम, डीवीसीएम, 4. अर्जुन पीपीसीएम, 5. सुंदर पीपीसीएम, 6. बुधराम पीपीसीएम, 7. सुक्कू पीपीसीएम, 8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी, 9. फुलो पीपीसीएम, 10. बसंती पीपीसीएम, 11. कुछ पीपीसीएम, 12 शामिल हैं जमीला उर्फ बुधरी पीएम, 13. रामदेर, एसीएम, 14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम, 15. जामली एसीएम, 16. सोनू कोर्रम, एसीएम अमदेयी की पहचान की गई।
यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों का मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव
आज रविवार को पुलिस ने 10 लाख के इनामी नंदू मंडावी निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 8 लाख के इनामी मीना नेताम निवासी नारायणपुर, 8 लाख के इनामी महेश घोटिया मालेवाही जिला दंतेवाड़ा, 8 लाख के इनामी मोहन मंडावी दंतेवाड़ा, 8 लाख के इनामी जगनी कोर्राम निवासी नारायणपुर, 8 लाख के इनामी अनिल निवासी बीजापुर की पहचान कर ली है। 9 अन्य नक्सलियों की पहचान जारी है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा में एक साथ 31 नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, इसलिए 14 दंतेवाड़ा, 10 बीजापुर और 7 नक्सलियों का पोस्टमार्टम मक्का जगदलपुर में किया जा रहा है, ताकि पोस्टमार्टम के बाद सभी नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)