Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अमेठी हत्याकांड (Amethi Massacre) के पीड़ित परिवार से 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक ऊंचाहार डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने ट्विटर (X) पर लिखा कि आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज पांडेय की मौजूदगी में अमेठी जिले में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
Amethi murder case : आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ शोकाकुल परिवार के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या में फरार आरोपी चंदन को जेवर से गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने के लिए पुलिस देर रात चंदन के बताए स्थान पर पहुंची। जैसे ही वह प्योर विंध्य दीवान नहर पटरी के पास जंगल में पहुंचे तो आरोपी ने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हत्या आरोपी चंदन पर जवाबी फायर किया, जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई।
यह भी पढ़ेंः-Amethi: हत्याकांड के आरोपी चंदन को इस बात का अफसोस, बोला- ये करना गलत था
आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश
अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मीडिया ने जब उससे यह भी पूछा कि पूनम भारती से उसका संबंध कब से है तो उसने कहा कि उससे उसका कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही मीडिया ने चंदन वर्मा से कई सवाल पूछे लेकिन वह चुप रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन वर्मा को आज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)