Faridabad Lok Sabha Election 2024: फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के परिजनों ने भी चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया। कहीं बेटे तो कहीं पत्नियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में घूम-घूम कर जोरदार प्रचार करती रहीं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पंचायत प्रत्याशी ललित नागर के पुत्र अभिलाष नागर ने अपनी चुनावी कमान बखूबी संभाली, उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर चुनाव प्रचार को हाईटेक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने पिता की चुनावी कमान मजबूती से संभाली।
बेटों ने संभाली चुनाव कमान
इसी तरह फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के पुत्र नितिन सिंगला भी चुनाव प्रचार के दौरान काफी सक्रिय नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अलग से प्रचार अभियान चलाया और अपने पिता को मजबूती दी। नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं में जाकर उन्होंने न सिर्फ अपनी कार्यकुशलता से लोगों के दिलों में जगह बनाई। इसी तरह बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजय प्रताप की पत्नी रेणुका प्रताप और उनके पुत्र विधान प्रताप ने भी चुनावी कमान बखूबी संभाली।
चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने बहाया जमकर पसीना
रेणुका प्रताप ने पंजाबी बहुल क्षेत्रों में अपने पति के लिए प्रचार किया, वहीं विधान प्रताप ने भी सोशल मीडिया व अन्य कार्यों को बखूबी संभालकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। इसी प्रकार, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नागेंद्र भड़ाना के बेटे रजत भड़ाना ने भी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत की तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें कर लोगों से अपने पिता के लिए वोट की अपील की। इसके अलावा, उनकी पत्नी व बेटी स्नेह शर्मा ने भी पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी पंडित टेकचंद शर्मा के चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत की तथा गांव-गांव जाकर टेकचंद शर्मा के समर्थन में वोट मांगे।
यह भी पढ़ेंः-कृषि मंत्री ने कहा- अब नहीं होगा किसानों के रिकॉर्ड और फसल नुकसान सर्वे में हेरफेर
स्नेहा शर्मा ने अपनी मां के साथ महिलाओं के बीच जाकर भाजपा की नीतियों व पिता द्वारा विधायक रहते हुए किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। इसी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े दीपक डागर की पत्नी गीता डागर ने भी अपने पति के चुनाव प्रचार को बखूबी संभाला तथा उनके पक्ष में जोरदार प्रचार किया तथा वोट मांगे। इस चुनाव में प्रत्याशियों के बेटे-बेटियों और पत्नियों की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वे इस चुनावी रण में उतरे और जमकर प्रचार किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)