अहमदाबादः गुजरात के बोटाद के कुंडली गांव के पास 25 सितंबर की रात ओखा से भावनगर जा रही Passenger Train को पलटने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्थिक तंगी से तंग आकर इन दोनों बेरोजगार लोगों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रेन पलटने की योजना बनाई थी।
रेलवे विभाग ने दर्ज कराई थी शिकायत
कुंडली गांव के पास 25 सितंबर की रात रेलवे ट्रैक के बीच लोहे का गर्डर रखकर ओखा-भावनगर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बोटाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ओखा-भावनगर ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचाने के संबंध में रेलवे विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बोटाद तहसील के अलाव गांव के जयेश उर्फ जालो नागर बावलिया और रमेश कानजी सालिया को गिरफ्तार किया है।
लूटना चाहते थे ट्रेन
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने आर्थिक तंगी के चलते ट्रेन को लूटने की नीयत से ट्रेन को पलटने के लिए रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रखा था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि दोनों आरोपियों ने यूट्यूब पर ट्रेन लूट के वीडियो भी देखे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कोल वाहन में लगाई आग
पहले भी हो चुकी है ऐसी साजिश
इससे पहले गुजरात में 20 सितंबर को सूरत जिले के किम कोसांबा के बीच किम नदी के पुल पर रेलवे ट्रैक पर 71 ताले और दो फिश प्लेट खोलकर रख दिए गए थे। सतर्कता के कारण एक हादसा टल गया था। इससे पूरे सूरत जिले में हड़कंप मच गया था। एनआईए, गुजरात एटीएस और सूरत जिले की विभिन्न पुलिस एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच में तीन रेलवे कर्मचारियों की करतूत सामने आई थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)