Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण के ओएसडी एवं एसडीएम शशि भूषण पाठक के नेतृत्व में सोमवार को सीतापुर रोड के शंकरपुर क्षेत्र में प्राधिकरण की जमीन पर बनाये गये अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अवैध भवन निर्मीण पर चला बुलडोजर
प्राधिकरण के अर्जन विभाग के अधिकारियों, तहसीलदार व मड़ियांव थाना के निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से अवैध भवनों व निर्माण को गिराया गया। लखनऊ से सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे बने अवैध भवनों का नक्शा पास नहीं पाया गया। वहीं वाणिज्यिक व रिहायशी भवनों को वैध बताने के लिए जालसाजी से बनाये गये कागजातों को पकड़ा भी गया।
ये भी पढ़ें: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, देशी गाय को मिला ‘राज्यमाता-गौमाता’ का दर्जा
LDA : सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
लखनऊ विकास प्राधिकरण के OSD शशि भूषण पाठक ने बताया कि, प्राधिकरण की सीमा में आने वाली सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लगायी गयी। करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन को खाली कराया गया है। प्राधिकरण की ओर से अवैध भवनों के स्वामियों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की जानकारी दी गयी थी। न्यायिक आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को पूरा कराया गया है।