Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Pradhan Mantri Awas Yojana: लाभार्थियों को पहली किश्त जारी, डीएम ने दिए...

Pradhan Mantri Awas Yojana: लाभार्थियों को पहली किश्त जारी, डीएम ने दिए ये आदेश

Chattisgarh, बलौदाबाजारः Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 28 हजार 754 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से आज 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। जिससे वर्षों से पक्के मकान का इंतजार कर रहे हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे हैं।

डीएम ने दिए उत्सव के निर्देश

इस खुशी को उत्सव में बदलने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने संबंधित अधिकारियों को गांव-गांव में आवास उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत हितग्राहियों को योजना की विस्तृत जानकारी, सूची का वाचन, मकान की डिजाइन, किश्तों का विवरण तथा सक्षम हितग्राहियों को अतिरिक्त राशि जोड़कर बड़ा मकान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उक्त बातें कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में कही।

अब 4 गुना ज्यादा मेहनत करने की जरूर

उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं मैदानी अमले से दो टूक कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सभी आवास 90 दिन की निर्धारित समय सीमा में पूरे होने चाहिए। पहले एक साल में करीब 7 हजार आवास बनाने होते थे, जिसे हम बड़ी मुश्किल से पूरा कर पाते थे। लेकिन अब लक्ष्य बढ़कर 28 हजार हो गया है, लक्ष्य से 4 गुना ज्यादा यानी अब हमें 4 गुना ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। तभी हितग्राहियों को आवास का लाभ मिल पाएगा।

कई अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद

इस दौरान श्री सोनी ने हर माह अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही है। उक्त बैठक में सभी जनपद सीईओ, पीओ, एपीओ, मनरेगा से तकनीकी सहायक, एनआरएलएम से पीआरपी और आवास से ब्लॉक समन्वयक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से लक्ष्य पूरा करने के संबंध में अपनी कार्ययोजना से कलेक्टर को अवगत कराया।

यह भी पढ़ेंः-PM Awas Yojana: जिले में पीएम आवास योजना के लिए नई गाइडलाइन जारी, 1300 से 1400 लोगों को मिल सकता है लाभ

इस अवसर पर ईई आरईएस श्री महिलांगे, प्रभारी उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर, मनरेगा एपीओ केके साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 28 हजार 754 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसमें जनपद पंचायत बलौदाबाजार 6731, भाटापारा 3756, कसडोल 7658, पलारी 6497 और सिमगा 4112 शामिल हैं। इसी तरह अब तक 15 हजार 436 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है। इसमें जनपद पंचायत बलौदाबाजार 3534, भाटापारा 2568, कसडोल 3734, पलारी 2979 और सिमगा 2621 शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें