Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशAURANGABAD: जितिया स्नान के दौरान में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से...

AURANGABAD: जितिया स्नान के दौरान में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से आठ बच्चों की दर्दनाक मौत

AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद जिले के बरुना और मदनपुर प्रखंड में बुधवार की शाम जितिया पर्व स्नान के दौरान एक नदी और तालाब में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार, बारुण प्रखंड के इटहट गांव में जितिया स्नान के दौरान 16 साल से कम उम्र के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मृतकों में गौतम सिंह की पुत्री अंकु कुमारी (11), निशा कुमारी (10), गुड्डू सिंह की पुत्री चुलबुली कुमारी (12), मनोरंजन सिंह की पुत्री रंजू कुमारी (10) शामिल हैं। एक की तलाश अभी भी की जा रही है। अंशिका का शव तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका है।

मृत बच्चों की हुई पहचान

ग्रामीणों ने धीरू सिंह की 16 वर्षीय पुत्री राशि कुमारी को तालाब से सुरक्षित निकाल लिया है। बच्चों का शव तालाब से बाहर निकालते ही उनके परिजन रोने लगे। उत्साह का माहौल गम में बदल गया। उधर, मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पूरब नदी की सहायक नदी में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोनाली कुमारी 13, नीलम कुमारी 12, अंकज कुमार 10 और राखी कुमारी 12 की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः- Jharkhand News : दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल के साथ 50 हजार का जुर्माना

बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

सभी अपनी मां के साथ नहाने गए थे और डूबने से उनकी मौत हो गई। इसमें दो सगी बहनें भी शामिल थीं। जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है। जिले के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एसडीओ की मौजूदगी में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद आपदा राहत से बच्चों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें