Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&K: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी बिलाल की दिल का दौरा पड़ने...

J&K: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी बिलाल की दिल का दौरा पड़ने से मौत

जम्मू: 2019 के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के एक आरोपी की जम्मू शहर के एक सरकारी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के एक आरोपी बिलाल अहमद कुचे को किश्तवाड़ जिला जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में उसकी मौत हो गई। कुचे पुलवामा जिले के काकापोरा का रहने वाला था।

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने किया था, जिसमें उसकी भी मौत हो गई। उसने लेथपोरा में विस्फोटकों से लदी अपनी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी।

ये भी पढ़ेंः- तिरुपति लड्डू में अब मिला तंबाकू ! श्रद्धालु के दावे पर मचा हड़कंप

आतंकी हमले के तीन मुख्य आरोपियों में से एक था कुचे

बिलाल अहमद कुचे आतंकी हमले के तीन मुख्य आरोपियों में से एक था। उसे हमलावरों को मदद पहुंचाने के आरोप में 2020 में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पाकिस्तान ने इस घटना से कोई संबंध होने से इनकार किया है।

इस हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 2019 में भारत-पाकिस्तान सैन्य गतिरोध के दौरान भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 की सुबह हवाई हमले किए और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों पर बमबारी की। जांच में पुलवामा आतंकी हमले के मामले में 19 आरोपियों की पहचान की गई। अगस्त 2021 तक मुख्य आरोपी समेत छह अन्य मारे गए और सात को गिरफ्तार कर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें