मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (आर) वैशाली सांसद वीणा देवी (MP Veena Devi) के बेटे की सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र की है। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि मुजफ्फरपुर से लोजपा सांसद वीणा देवी और जनता दल (यूनाइटेड) एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की इलाके के पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः- कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, छह स्कूली बच्चों सहित आठ लोगों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
बता दें कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले छोटू सिंह की पत्नी निरुपमा सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल राज को सरैया सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि राहुल राज बुलेट से जा रहा था। जैतपुर ओपी अंतर्गत पोखरा के समीप दिनेश्वर सिंह पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। सरिया डीएसपी कुंदन कुमार ने राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत की पुष्टि की है।