Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीअरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली चुनाव मेरी ईमानदारी की अग्नि परीक्षा, आरएसएस से...

अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली चुनाव मेरी ईमानदारी की अग्नि परीक्षा, आरएसएस से पूछे सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की कड़ी आलोचना की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

ईमानदारी भरे कामों से परेशान केंद्र सरकार परेशान

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव उनकी ईमानदारी की परीक्षा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता दरबार लगाया। इसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों के हित में किए गए ईमानदारी भरे कामों से परेशान केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें जबरन झूठे केस में फंसाने की कोशिश की है। उनका मकसद हमारी ईमानदारी को ठेस पहुंचाना है।

आवास के विवाद पर भी की टिप्पणी

केजरीवाल ने कहा, “मैं राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि देश और लोगों की सेवा करने आया हूं और आज भी लोगों की सेवा कर रहा हूं।” अपने भाषण में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के काम करने के तरीके को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुछ सवाल भी पूछे। इस दौरान उन्होंने अपने आवास को लेकर चल रहे विवाद पर भी टिप्पणी की। केजरीवाल ने कहा कि आज उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। पिछले 10 सालों में लोगों से मिले प्यार की वजह से आज हर कोई उन्हें अपने घर में रहने के लिए बुला रहा है।

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी को बाइडेन का स्पेशल गिफ्ट, अमेरिका ने लौटाईं भारत की 297 प्राचीन बहुमूल्य कलाकृतियां

इस बार के चुनाव ईमानदारी साबित करने का मौका

श्राद्ध के बाद वह इन्हीं घरों में से किसी एक में रहने जाएंगे। दिल्ली चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव उनके लिए खुद को ईमानदार साबित करने का मौका है। अगर जनता को लगता है कि वह ईमानदार हैं तो उन्हें वोट देना चाहिए। उन्होंने इसे अग्नि परीक्षा बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें