Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPM Modi ने गुजरात को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi ने गुजरात को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi Gujrat Visits : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम चार बजे तक गुजरात पहुंच जाएंगे। इसके बाद वो अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर कई परियोजनाओं को सौगात देंगे।

परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे, वंदे भारत मेट्रो से लेकर, वंदे भारत ट्रेन, पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान का शंखनाद किया। रविवार को प्रधानमंत्री झारखंड में थे। यहां उन्होंने विकास की कई परियोजना का शिलान्यास किया। झारखंड में भी अक्टूबर नवंबर में चुनाव होने हैं।

‘वंदे भारत’ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी   

इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे से छह ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए यहां पीएम आवास योजना की महिला लाभार्थी भारी संख्या में पहुंची थीं।

पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत 

प्रधानमंत्री 16 सितंबर को सुबह करीब 9.45 बजे गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10.30 बजे वह महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन-1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अहमदाबाद में करोड़ो से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Gujrat Visits: 30 हजार से ज्यादा घरों को देंगे मंजूरी   

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30 हजार से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। साथ ही योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे। वह राज्य के लाभार्थियों को पीएमएवाई – शहरी और ग्रामीण – के तहत मकान भी सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने गठबंधन पर बोला जमकर हमला, कहा- झारखंड के तीन दुश्मन-झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी

अहमदाबाद में वह शहर को भुज से जोड़ने वाली देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वाराणसी से दिल्ली; नागपुर से सिकंदराबाद; कोल्हापुर से पुणे; और आगरा कैंट से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें