Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने छठे चरण की वोटिंग से पहले की अपील, पहले...

सीएम योगी ने छठे चरण की वोटिंग से पहले की अपील, पहले मतदान-फिर जलपान

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। सीएम योगी ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका अमूल्य वोट ‘आत्मनिर्भर विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेगा।

सीएम योगी ने जनता से की ये अपील

छठे चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव का यह छठा चरण है। मैं सम्मानित मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी भागीदारी न केवल ‘न्यू इंडिया’ में विरासत का सम्मान करेगी बल्कि देश की विकास यात्रा को और समृद्ध करेगी। इसलिए ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

यह भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस जारी, रद्द होगा पासपोर्ट

25 मई को 145 लोकसभा सीटों पर चुनाव

गौरतलब है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के साथ गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है। जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित), भदोही लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।इसके अलावा फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा उपक्षेत्र गैंसड़ी के साथ ही मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में भी मतदान होगा।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें