Mumbai: Hardik Pandya और Natasha Stankovic का कुछ महीने पहले तलाक हो चुका है। तलाक के ऐलान के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया स्थित अपने घर वापस चली गई थीं, लेकिन अब तलाक के कुछ वक्त बाद एक बार नताशा फिर से मुंबई लौट आई हैं। बताया जा रहा है कि, मुंबई पहुंचते ही नताशा हार्दिक के घर पहुंची और पंड्या परिवार से मुलाकात की।
बेटे अगस्त्य को छोड़ा पिता के पास
वहीं, मुंबई लौटने के बाद नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य को अपने पिता हार्दिक Hardik Pandya के घर पर छोड़ दिया है। हार्दिक की भाभी और बड़े भाई कुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसमें अगस्त्य अपने चचेरे भाइयों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। पंखुड़ी के शेयर किए गए वीडियो में वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बॉलीवुड के काले सच का खुलासा
जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हार्दिक
बता दें, Hardik Pandya से अलग होने के बाद अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में था। हार्दिक और नताशा की शादी मई 2020 में हुई थी, फिर दोनों ने 14 फरवरी 2023 को हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी कर ली। अब शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए हैं। ऐसी अफवाह है कि, Hardik फिलहाल अमेरिकी गायिका जैस्मिन वालिया Jasmine Walia को डेट कर रहे हैं।