Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनShraddha Kapoor की 'स्त्री-2' ने तोड़ा 'एनिमल' का रिकार्ड

Shraddha Kapoor की ‘स्त्री-2’ ने तोड़ा ‘एनिमल’ का रिकार्ड

Mumbai: एक्ट्रेस Shraddha Kapoor और Rajkumar Rao की फिल्म ‘Stree-2′ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। इस फिल्म ने रणबीर कपूर की एनिमल’ को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। वहीं पिछले सोमवार को फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, फिल्म ‘स्त्री-2’ ने रिलीज के 19 दिन में ही 508 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ ने 505 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

700 करोड़ का आंकड़ा किया पार   

वैश्चिक कमाई में श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 700 करोड़ की कमाई कर दुनियाभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं प्रभास की फिल्म ‘Kalki: 2898 AD’ ने सबसे ज्यादा एक हजार करोड़ रुपये की कमाई की है। कहा जा रहा है कि, फिल्म ‘स्त्री-2’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी।

बाहुबली-2 को पीछे छोड़ेगी स्त्री-2 

बता दें, SS राजामौली की ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 511 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। उम्मीद है कि, फिल्म ‘स्त्री-2’ जल्द ही इस आंकड़े को पार कर जाएगी। अगर ‘स्त्री-2’ इसी रफ्तार से कमाई करती है तो फिल्म अगले हफ्ते के आखरी तक शाहरुख खान की फिल्म पठान और सनी देओल की ‘गदर-2’ को भी पीछे छोड़ देगी।

ये भी पढ़ें: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने Kangana Ranaut की फ़िल्म ‘Emergency’ का किया समर्थन

चूंकि, इस महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में ‘स्त्री-2’ के लिए यह सुनहरा मौका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन से नए रिकॉर्ड कायम करेगी। फिल्म ‘स्त्री-2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इसमें Shraddha Kapoor और Rajkumar Rao के अलावा पंकज त्रिपाठी, तमन्ना भाटिया, वरुण धवन, अक्षय कुमार, अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें