Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलPAK vs BAN: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर बांग्लादेश ने रचा इतिहास,...

PAK vs BAN: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराकर टेस्ट सीरीज जीत है। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश के मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो लिटन दास रहे। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।

बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट मिला था। जीत के लिए 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन 42/0 से आगे खेलना शुरू किया और मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अनुभवी जोड़ी की बदौलत दूसरे सत्र में 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

10 विकेट से जीता था पहला टेस्ट

बता दें कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही नजमुल हुसैन शंतो की कप्तानी वाली टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट सीरीज खेली गई थीं और सभी पाकिस्तान ने जीती थीं। दोनों टीमों ने साल 2001 में पहली बार टेस्ट खेला था।

पहली पारी में मेहदी हसन मिराज ने झटके 5 विकेट

रावलपिंडी में खेला गया यह टेस्ट मैच बारिश के कारण बाधित रहा। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने दूसरे और तीसरे दिन बांग्लादेश की जीत की नींव रखी। पहले दिन का खेल पूरी तरह धुल जाने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे दिन पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतारा और शान मसूद और सैम अयूब के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 274 रन बना पाई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ेंः-Paris Paralympics: जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड, पांचवें दिन भारत को मिले 8 पदक

लिटन दास और मेहदी हसन ने रखी जीत की नींव

जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय तो उन्होंने 26 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन लिटन के शानदार शतक (138 रन) और मेहदी के अर्धशतक (78) के साथ-साथ दोनों की सातवें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को पाकिस्तान के स्कोर के करीब पहुंचा। हालांकि पाकिस्तानी को 12 रनों की बढ़त मिल गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे।

बांग्लादेश ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी की और हसन महमूद के पहले पांच विकेट और नाहिद राणा के करियर के सर्वश्रेष्ठ (44 रन पर 4 विकेट) की बदौलत पाकिस्तान को 172 रन पर समेट दिया। इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला, जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने कब किस टीम को हराया

  • 2023: अफगान‍िस्तान को 1-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।
  •  2023: आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट हराकर सीरीज में 1-0 से जीती।
  • 2021: ज‍िम्बाव्बे को एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से मात दी।
  • 2018: वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से 2-0 से सूपड़ा साफ क‍िया।
  • 2014: बांग्लादेश ने ज‍िम्बाव्बे को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
  • 2009: वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया।
  • 2005: ज‍िम्बाब्वे को बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से श‍िकस्त दी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें