हमीरपुरः हमीरपुर जिले में हर साल खेतों में फसलों पर कीटों के हमले से किसानों को बड़ा झटका लगता है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। योगी सरकार में किसानों की फसलों को कीटों से निजात दिलाने के लिए बड़ी तैयारी की गई है। इसके लिए विभाग मामूली कीमत देकर खेतों में ड्रोन (Drones) उड़ाकर कीटों का खात्मा करेगा। एग्रीजंक्शन को दो विकास खंडों के सैकड़ों गांवों के किसानों के लिए दो ड्रोन मिले हैं। जिन्हें डिमांड आने पर खेतों में उड़ाया जाएगा।
कीटों के हमले से किसान परेशान
हाल ही में कमिश्नर ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। जिसमें इफको ने जिले के कस्बाई इलाकों के किसानों को एक ड्रोन देने की बात कही। किसान को विशेष छूट देते हुए ड्रोन के लिए एक लाख रुपये चुकाने होंगे। बताया गया कि बाजार में इस ड्रोन की कीमत छह से सात लाख रुपये है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पिछले कई दशकों से बड़ा झटका लग रहा है, वहीं हर साल खेतों में उगने वाली फसलों पर कीटों के हमले से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। खेती करने वाले किसान अपनी फसलों को कीटों से बचाने के लिए ऊंचे दामों पर कीटनाशक खरीदते हैं, लेकिन कीटों के कारण उन्हें हर साल नुकसान उठाना पड़ता है। ज्यादातर कीट फसलों को खा जाते हैं।
हर साल फसलों की कम पैदावार के कारण किसानों को लागत निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पहली बार सरकार ने फसलों को कीटों से निजात दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके विश्वकर्मा ने बताया कि किसानों की फसलों में ड्रोन से छिड़काव काफी कारगर साबित होगा। क्योंकि ड्रोन खेतों के कोने-कोने में कीटों को खत्म करने के लिए छिड़काव करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने बताया कि ड्रोन में दस लीटर तक रासायनिक घोल भरा जाता है। इसे रिमोट के जरिए कीट प्रभावित खेतों में ले जाकर तकनीकी रूप से छिड़काव किया जाता है।
इफको ने कीटों के खात्मे के लिए कृषि एग्रीजंक्शन को दिए दो ड्रोन
फसलों को कीटों से बचाने और उन्हें खत्म करने के लिए इफको ने हमीरपुर जिले के बिंवार और कुरारा कृषि एग्रीजंक्शन को किसानों के लिए दो ड्रोन दिए हैं। जिससे किसान हर फसल पर समय पर छिड़काव करा सकें। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके विश्वकर्मा ने बताया कि किसान ड्रोन से फसलों में कीटों को खत्म करने की इस तकनीक को अपना सकते हैं। इसके लिए किसान मात्र तीन सौ रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत से पांच मिनट में कीटों को खत्म कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Mp Weather Update : एमपी में फिर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हमीरपुर के दो ब्लॉकों में ड्रोन से कम लागत में कीटों का होगा खात्मा
कम लागत में फसलों पर कीटों को खत्म करने के लिए ड्रोन से छिड़काव करने से किसानों को अच्छी पैदावार मिलने के साथ ही उनकी आय भी दोगुनी हो जाएगी। उप निदेशक कृषि हरिशंकर भार्गव ने बताया कि यह तकनीक पूरे देश में संचालित की गई है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब हमीरपुर में भी इस तकनीक से फसलों पर छिड़काव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यदि परीक्षण सफल रहा और मांग बढ़ी तो इस जिले को और ड्रोन मिलेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)