Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, परिजनों को मिल...

Bihar: न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, परिजनों को मिल रही धमकी

Bihar, अररियाः 15 अगस्त को जब पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, उसी दौरान पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की को शादी का झांसा देकर पहले तो अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी इज्जत तार-तार करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे जान से मारने की नीयत से नदी में फेंक दिया। किसी तरह वह नदी में अपनी जान बचाकर बीड़ी पुल के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आसपास के मजदूरों ने लड़की को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया।

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बाद में पीड़ित लड़की ने पलासी थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नतीजतन दोनों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मामला दर्ज होने के बाद लड़की और उसके परिजनों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं, जिससे लड़की और उसका परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है। थाने और पुलिस पदाधिकारी से गुहार लगाने के बाद पीड़िता सोमवार को अररिया सांसद के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

पीड़िता ने न्यायालय में 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बेंगा निवासी अनिल पंजियार के पुत्र 24 वर्षीय प्रशांत यादव एवं मनोज यादव के पुत्र 20 वर्षीय सौरव ने दो अन्य अज्ञात युवकों के साथ मिलकर 15 अगस्त को उसका अपहरण कर नदी किनारे ले जाकर बुरी नीयत से उसके साथ दुराचार किया और फिर हाथ पैर बांध कर नदी में फेंक दिया। इस संबंध में पीड़िता द्वारा पलासी थाना में कांड धारा 126(2),76,109,3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पीड़िता द्वारा अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद अब पीड़िता एवं उसके परिवार को पुलिस की निष्क्रियता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आरोपी एवं उनके लोग खुलेआम अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है। पीड़िता थाना, पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के पास जाकर न्याय की गुहार लगा रही है। इस प्रकरण में पीड़िता ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।

पिछले डेढ़ साल से कर रहा था यौन शोषण

पलासी थाना क्षेत्र की पीड़ित युवती ने बताया कि वह डेढ़ साल से ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बेंगा गांव निवासी अनिल पंजियार के पुत्र प्रशांत यादव के संपर्क में थी। प्रशांत युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा। इसी प्रकरण में 15 अगस्त को प्रशांत ने उसे फोन पर शादी का झांसा दिया और फिर अपने अन्य दोस्तों के साथ नदी किनारे ले जाकर उसके साथ दुराचार किया और दुपट्टे से हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंक दिया। जिसके बाद युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर बीड़ी पुल के पास पहुंची और फिर वहां मजदूरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकली। युवती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के दस दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे धमका रहे हैं, युवती ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ेंः-Doctor rape murder case: लागातार दसवें दिन भी संदीप घोष से पूछताछ जारी, तीन लोग और शामिल

पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया और एसपी से बात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मिल रही धमकियों के मद्देनजर पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा। एसपी ने सांसद को बताया कि उन्होंने लड़की की मेडिकल जांच कराने के साथ ही कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज करा दिया है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ सजा दिलाने की वकालत की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें