Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर CM योगी ने ब्रजवासियों को दी करोड़ों की सौगात

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर CM योगी ने ब्रजवासियों को दी करोड़ों की सौगात

मथुरा: यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव (Janmashtami) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ब्रजवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1,037 करोड़ रुपये की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को रोपवे की सौगात दी।

सीएम योगी ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के तहत पीपीपी मॉडल पर 15.89 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे परियोजना की शुरुआत की। इससे अब श्रद्धालुओं को ब्रह्मचल पर्वत पर विराजमान लाड़ली किशोरी राधा रानी तक पहुंचने के लिए 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। अब श्रद्धालुओं को रोपवे के जरिए राधा रानी के मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी।

रोपने में 100 रुपये लगेगा टिकट

यहां पर्यटकों के लिए शौचालय, कैंटीन आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉलियां चलेंगी। सभी ट्रॉलियों में एक साथ 6 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब श्रद्धालु चंद मिनटों में ही ब्रह्मचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। रोपवे में जाने और वापस आने के लिए प्रति यात्री 100 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि रोपवे का सिर्फ एक तरफ से इस्तेमाल करने पर 60 रुपये देने होंगे। 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी टिकट खरीदना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ेंः- अनुपम व अलौकिक होगा श्री राधामाधव देवस्थानम् में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

जन्माष्टमी पर मधुरा में ही रहेंगे सीएम योगी

बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में रहेंगे। वहीं श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। एटीएस की विशेष टीम भी तैनात की गई है। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। जन्माष्टमी के अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं। यह त्यौहार प्रेम, करुणा और सत्य के प्रतीक भगवान कृष्ण की याद में मनाया जाता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं, जिसे रात में भगवान कृष्ण के जन्म के साथ तोड़ा जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें