KKR vs SRH, IPL 2024 Final : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को दोनों टीमों के बीत फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं खिताबी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि इस सीजन कौन से टीम जीतेगी । बता दें कि 2024 का फाइनल रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों दिग्गजों (मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन) ने कोलकाता को खिताब जिताने का समर्थन किया है। दरअसल क्वालीफायर 1 में, केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दोनों टीमों ने अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ की थी, जिसमें कोलकाता ने चार रन से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः- SRH vs RR Highlights : हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को धोया, इन दो खिलाड़ियों ने पलटी बाजी
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि कोलकाता की स्पिन जोड़ी सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे मैच विजेता खिलाड़ी है। मौजूदा सीजन में स्पिनरों ने कोलकाता के लिए 36 विकेट साझा किए हैं। हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि कोलकाता यहां जीतेगी। नरेन और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन स्पिन इस पिच पर अंतर पैदा करेगी।” हेडन ने आगे कहा कि -दबाव वाले फाइनल में ‘मजबूत दिल वाली’ टीम जीतती है खिताब।
क्या कहना है- पीटरसन का
पीटरसन ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की आखिरी हार भी फाइनल में काफी आत्मविश्वास देगी, लेकिन उन्हें खुशी है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम खिताब के निर्णायक मुकाबले में पहुंच गई है। पीटरसन ने कहा, “जिस तरह से सनराइजर्स ने अहमदाबाद में हार को संभाला वह मुझे पसंद नहीं आया और मुझे लगता है कि इससे रविवार को वे बैकफुट पर आ जाएंगे।” कोलकाता फाइनल में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी क्योंकि पिछले कुछ दिनों से वह पहले ही हैदराबाद को हरा चुकी है।