Lakhpati Didi Yojana , नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश की लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। दरअसल केन्द्र सरकार से 100 दिन में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद मध्य प्रदेश में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन गईं।
पीएम मोदी लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन (Lakhpati Didi Yojana) में हिस्सा लेंगे और 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिसका फायदा 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के करीब 48 लाख सदस्यों को मिलेगा। इसके अलावा पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन भी बांटेंगे, जिसका फायदा 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: Unified Pension Scheme को मिली मंजूरी, जानें इसके फायदे
इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने लिखा कि कार्यक्रम के दौरान 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। लाखपति दीदी योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है।
समूहों की महिलाओं के लिए जारी करेंगे फंड
इसके साथ ही 2,500 करोड़ रुपये का फंड भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वाली लाखों महिलाओं को फायदा होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वे राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे।