spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशRG Kar Murder Case: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, भीड़...

RG Kar Murder Case: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, भीड़ ने की फांसी की मांग

RG Kar Murder Case, कोलकाताः आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय (sanjay roy) को सीबीआई ने शुक्रवार को सियालदह के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किया। उसने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अदालत को अपनी सहमति दे दी। इसके बाद अदालत की अनुमति मिलने पर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

फिलहाल सियालदह की विशेष अदालत ने संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले सीबीआई की टीम कई बार आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सियालदह अदालत में आवेदन दिया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे वहां पेश नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को शुक्रवार शाम पांच बजे तक पॉलीग्राफ टेस्ट के आवेदन पर विचार करने का निर्देश दिया था।

भीड़ ने लगाए ‘फांसी दो’ के नारे

शुक्रवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सीबीआई ने आरोपी सिविक वालंटियर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकालकर सियालदह अदालत में पेश किया। अदालत के बाहर भीड़ ने ‘फांसी दो’ के नारे लगाए। शुक्रवार को आरोपी ने लाल रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और उसका चेहरा और सिर नीले कपड़े से ढका हुआ था। पुलिस वाहन में बैठे-बैठे आरोपी ने मीडिया द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। केंद्रीय बलों के जवानों ने आरोपी को वाहन में बिठाया, दरवाजा बंद किया और वाहन सियालदह अदालत के लिए रवाना हो गया। इससे पहले अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़ेंः-Kolkata Rape Case : गैंगरेप नहीं , CBI को मिले एक ही व्यक्ति के शामिल होने के सबूत

शुक्रवार को हिरासत अवधि समाप्त हो गई, इसलिए उसे फिर से अदालत में पेश किया गया। आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके बाद आरोपी को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें