Andhra Pradesh Blast , विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार को दवा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनकापल्ली एनटीआर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) अच्युतपुरम एसईजेड हादसे के पीड़ितों से मिलने मेडिकवर अस्पताल पहुंचे।
CM नायडू ने किया 1-1 करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान
इस दौरान सीएम नायडू ने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से बात की। सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके उचित इलाज के लिए हर संभव कदम उठाएगी। साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख और मामूली रूप से घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
सीएम नायडू ने घटना (Andhra Pradesh Blast) के पीड़ितों को इलाज के दौरान हिम्मत रखने की सलाह दी। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि फार्मा कंपनी में हुई घटना बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य सरकार सभी पीड़ितों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएगी। हम जरूरतमंदों की प्लास्टिक सर्जरी भी कराएंगे। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः- आंध्र प्रदेश की दवा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, 17 की मौत, दर्जनों अन्य घायल
Andhra Pradesh Blast: 17 कर्मचारियों की गई जान
गौरतलब है कि यह हादसा आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतापुरम में दवा कंपनी एसेंशिया में बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ। दवा कंपनी के प्लांट में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस दौरान कंपनी की फार्मा यूनिट में काम कर रहे करीब 60 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से 17 कर्मचारियों की मौत हो गई और 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
करीब 40 एकड़ में फैली फार्मा कंपनी
जानकारी के मुताबिक रिएक्टर विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन अब अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्ण ने स्पष्ट किया है कि रिएक्टर विस्फोट के कारण आग नहीं लगी थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह फार्मा कंपनी करीब 40 एकड़ में फैली हुई है।
एसेंशिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में एक हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के निवेश से अप्रैल 2019 में उत्पादन शुरू किया था। यह आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (APIIC) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (CEZ) में स्थित है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)