Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMp Weather Update : अगस्त में भी जारी रहेगा तेज बारिश की...

Mp Weather Update : अगस्त में भी जारी रहेगा तेज बारिश की दौर, इन 27 जिलों में बारिश का अलर्ट

Mp Weather Update : मध्‍यप्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शरु हो गया है। अगस्त महिने के आखिरी दिनों में तेज बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट   

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 24 और 25 अगस्त को भोपाल और इंदौर समेत 31 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

  • ग्वालियर
  • मुरैना
  • अलीराजपुर
  • झाबुआ
  • धार
  • बड़वानी
  • इंदौर
  • रायसेन
  • देवास
  • खंडवा
  • बुरहानपुर
  • सीहोर
  • रायसेन
  • नर्मदापुरम
  • बैतूल
  • नरसिंहपुर
  • सिवनी
  • बालाघाट
  • मंडला
  • छतरपुर
  • सतना
  • रीवा
  • मऊगंज
  • सीधी
  • सिंगरौली
  • मैहर
  • शहडोल

Mp Weather Update 

गौरतलब है कि, प्रदेश में अब तक 79 प्रतिशत यानी 29.4 इंच पानी गिर चुका है। वहीं श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 41 इंच से ज्यादा हो चुका है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है।

ये भी पढ़ें: PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी आज पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, ये रहा पूरा शेड्यूल

बता दें, सामान्य बारिश के आंकड़े को पार करने के लिए अभी भी 4 इंच पानी की जरूरत है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन, डिंडौरी, सागर, भोपाल और सीधी शामिल हैं। भोपाल में 34 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब साढ़े 3 इंच पानी की और जरूरत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें