Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttrakhand News : विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू, दिवंगत विधायकों...

Uttrakhand News : विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धाजंलि

Uttrakhand News: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण में बुधवार से तीन दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन में सत्र के पहले दिन केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत और चंपावत रे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि दी गई।

वंदे मातरम गीत के साथ शुरु हुई सदन की कार्यवाही 

बता दें, पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र बुधवार सुबह 11 बजे वंदे मातरम गीत के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान सदन के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि, कैलाश गहतोड़ी हमेशा चंपावत के विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते थे। अब सरकार उनके अधूरे कार्यों को सरकार पूरा करेगी।

Uttrakhand News : दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, शैला दीदी भी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा सक्रिय रहीं। वे बीमार होने पर भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कैलाश गहतोड़ी और शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, दोनों नेताओं ने अपने कार्य और व्यहार से अपनी सकारात्मक छाप छोड़ी है।

ये भी पढ़ें: MP News : बैतूल के मरीज को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ, मरीज को एयरलिफ्ट कर भेजा गया भोपाल

वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, गुरुवार को अनुपूरक बजट के साथ ही सदन में कई विधेयक में पेश किए जाएंगे। सदन में उत्तराखंड लोक और निजी सम्पत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, 2024 को सदन के पटल पर रखा जाएगा। वहीं, सत्र से पहले सीएम धामी ने बुधवार को विधानसभा गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूड़ी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें