Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिChampai Soren नहीं करेंगे पार्टी से बगावत ! JMM प्रवक्ता बोले- हमेशा...

Champai Soren नहीं करेंगे पार्टी से बगावत ! JMM प्रवक्ता बोले- हमेशा दिया गया सम्मान

Champai Soren, नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह झामुमो के 6 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटलों के बीच झामुमो (JMM) का बड़ा बयान सामने आया है।

Champai Soren नहीं करेंगे पार्टी से बगावत

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मनोज पांडेय ने कहा, “मैं अभी इसे सिर्फ चर्चा ही मानूंगा। मुझे लगता है कि जब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या तस्वीरें नहीं आती हैं, तब तक हम इस पर कुछ नहीं कह सकते।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह (Champai Soren) पार्टी से बगावत नहीं करेंगे। वह एक अनुशासित सिपाही की तरह पार्टी के साथ बने रहेंगे। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी ने हमेशा उन्हें सम्मान देने का काम किया है। जो खबरें चल रही हैं, वह सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहेंगी।”

ये भी पढ़ेंः- झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व CM चंपई सोरेन ने तोड़ी चुप्पी, X से हटाया पार्टी का नाम

मनोज पांडेय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ” बीजेपी राज्य में कमजोर थी और हमेशा रहेगी। इस राज्य में इनका कोई चेहरा नहीं है। भाजपा पिछले पांच सालों से राज्य में सरकार को अस्थिर करने और पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। हमारी पार्टी के नेता इन मुद्दों पर ध्यान हैं। पार्टी को एकजुट और मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे नेता हेमंत सोरेन सभी संकटों का सामना करेंगे।”

चंपई के साथ JMM-कांग्रेस के 5 विधायक बीजेपी जाने की अटकलें

बता दें कि चंपई सोरेन के साथ झामुमो-कांग्रेस के पांच से छह विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है। ये सभी आज दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि झामुमो विधायक दशरथ गगराई,चमरा लिंडा, रामदास सोरेन और समीर मोहंती के साथ ही पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी इनके साथ हैं। पिछले तीन दिनों से इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरें झारखंड की राजनीति में सुर्खियां बटोर रही थीं। इतना ही नहीं चंपई सोरेन ने घर और एक्स से पार्टी का झंडा भी हटा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें