Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डउद्धव ठाकरे बोले- महाविकास अघाड़ी में सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए

उद्धव ठाकरे बोले- महाविकास अघाड़ी में सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए

मुंबईः शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अंत तक लड़ने की अपील की है।

चुनाव से पहले सीएम चेहरा जरूरी

महा विकास अघाड़ी द्वारा आज मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले शिवसेना और भाजपा का तीस साल तक गठबंधन था। उस समय फार्मूला यह था कि सबसे ज्यादा संख्या वाला मुख्यमंत्री बनेगा। इसी वजह से चुनाव के दौरान दोनों पार्टियां एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने का काम करती थीं। अगर ऐसा होता है तो गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। इसी वजह से चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करना जरूरी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी कोई नाराजगी नहीं है।

नाम से बढ़ सकता है टकराव

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले जिसे भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय करेंगे, उसे मेरा समर्थन रहेगा। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद पर फैसला चुनाव के बाद सहयोगी दल मिलकर करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-चुनाव की तारीखों से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई अफसरों का हुआ तबादला

जबकि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि पृथ्वीराज चव्हाण सही कह रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद पर चर्चा नहीं होनी चाहिए लेकिन आज उद्धव ने फिर से उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठाई है। इससे महा विकास अघाड़ी में टकराव बढ़ने की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें