महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, सभी कैटेगरी में लड़कियों ने बाजी मारी

16
maharashtra-board-10th-results

Mumbai : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद सोमवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 95.81 छात्र पास हुए हैं। कोंकण डिवीजन का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.01 प्रतिशत है और नागपुर डिवीजन का पास प्रतिशत सबसे कम 94.73 प्रतिशत है। लड़कियों का रिजल्ट 97.21 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 94.56 फीसदी रहा है। सभी वर्गो में लड़कियों ने बाजी मारी है।

16 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। विशेष दस्ते नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा जिला स्तर पर अलग-अलग टीमें नियुक्त की गईं। यह परीक्षा आठ माध्यमों में आयोजित की गई थी। प्रायोगिक परीक्षाओं की ऑनलाइन मार्किंग से परिणाम शीघ्र घोषित करने में मदद मिली। 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 9 हजार 544 छात्र शामिल हुए थे।

पुणे डिवीजन में 96.44 प्रतिशत, नागपुर डिवीजन में 94.73 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर डिवीजन में 95.19 प्रतिशत, मुंबई डिवीजन में 95.83 प्रतिशत, कोल्हापुर डिवीजन में 97.45 प्रतिशत, अमरावती डिवीजन में 95.58 प्रतिशत, नासिक डिवीजन में 95.28 प्रतिशत परिणाम घोषित हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार की उपलब्धियों में जुड़ा एक और मेडिकल कॉलेज, पूर्वांचल के लिए बनेगा वरदान

एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी

खास बात यह है कि इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है और जिले में 96.95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, पिछले साल की तुलना में रिजल्ट प्रतिशत में 2.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, पिछले साल जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी था। पालघर जिले के 61 हजार 134 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें से 58 हजार 735 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिले का परिणाम 96.07 प्रतिशत रहा, परीक्षा देने वाले 32 हजार 173 बालकों में से 30 हजार 657 बालक उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रतिशत 94.56 रहा। 28 हजार 961 लड़कियों में से 28 हजार 078 लड़कियां पास हुई हैं, उनका प्रतिशत 97.21 है, पिछले साल भी लड़कियों ने बाजी मारी थी। इस साल भी लड़कियां टॉप पर रहीं। पिछले साल यानी 2023 में जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी था तो इस साल यह रिजल्ट 2.52 फीसदी बढ़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)