Vinesh Phogat , नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट की पेरिस ओलंपिक 2024 (Peris Oympic 2024) में रजत पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट परिषद (CAS) ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया है।
CAS ने खारिज की Vinesh Phogat की अपील
दरअसल, विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद विनेश ने लगातार तीन मुकाबले जीतने की बात कहते हुए रजत पदक की मांग की थी। अब इस मामले में CAS का फैसला आ गया है, जिसमें विनेश फोगट की अपील खारिज कर दी गई है और रजत पदक देने से इनकार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः- Morne Morkel बने टीम इंडिया के नये गेंदबाजी कोच, BCCI ने पूरी की गंभीर की मांग
IOA प्रमुख पीटी उषा ने जताई निराशा
वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल पंचाट न्यायालय (CAS) द्वारा विनेश फोगट के आवेदन को खारिज करने के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर विनेश फोगट की अपील पर खेल न्यायाधिकरण के एकमात्र मध्यस्थ के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं।
पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में साझा रजत पदक के लिए विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।