Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnor: 41 दिनों तक भीषण अग्नि के बीच महाराज जी करेंगे तपस्या

Bijnor: 41 दिनों तक भीषण अग्नि के बीच महाराज जी करेंगे तपस्या

Bijnor : भयंकर गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। जहां एक तरफ लोग घर के बाहर निकलने से पहले कतरा रहे है वहीं ऐसे गर्म मौसम में एक साधु आग के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। इनकी तप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। साधु को देखकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

जनता को कष्टों से बचाने के लिए कर रहें तप 

 मामला थाना धामपुर क्षेत्र के गांव नरेलीपुर बाखरबाद का है,जहां 10 मई से एक महाराज अपने चारों ओर कण्डों की आग लगाकर ध्यानस्थ हैं। उनके अनुसार ये तप 41 दिन तक जारी रहेगा। महाराज जी का कहना है कि, वो जनता को कष्टों से बचाने के लिए ये तप कर रहे है। बता दें, इससे पहले भी वह गांव कोड़ीपुर तथा नकीपुर खजूरी में भी तप कर चुके हैं। महाराज ने बताया कि, इस तप में आसपास के सभी ग्रामीणों का उन्हें सहयोग मिलता है,जो आग के लिए कण्डे उपलब्ध कराते हैं और समय-समय पर ध्यान रखते हैं।

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से बढ़ रही आग की घटनाएं, डीआईजी ने दिये सख्त निर्देश

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि, महाराज जनता की भलाई के लिए नि:स्वार्थ उपासना कर रहे हैं। ऐसी भंयकर गर्मी में जहां धूप में थोड़ी देर खड़े रहना मुश्किल है, ऐसे में महाराज खुले आसमान के नीचे अग्नि के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं, यह कम आश्चर्यजनक नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें