Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, ट्रेवल्स एजेंसी स्वामी...

Haridwar: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, ट्रेवल्स एजेंसी स्वामी गिरफ्तार

Haridwar: चारधाम यात्रा को लेकर किये जा रहे रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जा रही ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस मामले को देखते हुए SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर और देहात के विभिन्न थानों में पुलिस ने अभी तक 09 मुकदमें दर्ज किए हैं। बता दें, पुलिस इसके पहले भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है। इसमें महिलाएं भी शामिल है।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस 

वहीं पुलिस ने अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी टीमों में से कोतवाली मंगलौर और CIU रुड़की की संयुक्त टीम ने कोतवाली में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे आरोपित शशांक जैन को देहरादून से दबोचने में सफलता हासिल की। दरअसल, ट्रैवल एजेंसी टूर ट्रेक डेस्टिनेशन के स्वामी शशांक जैन पर धुले महाराष्ट्रा निवासी गोपाल उरवा ठाकरे और उनके परिजनों से मोटी रकम लेने और इन्हें क्यूआर कोड के साथ एक फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगे भंडारे

साथ ही, चेकिंग के दौरान दस्तावेज फर्जी एवं कूटरचित पाए जाने पर शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित शशांक जैन फरार चल रहा था। कोतवाली मंगलौर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने आरोपित स्वामी टूर ट्रैक डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी के स्वामी शशांक जैन पुत्र राजकुमार निवासी GMS रोड देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का भारी चालान कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें