पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिंपरी-चिंचवड़ से 5 बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

20
5-bangladeshis-arrested-from-pimpri-chinchwad

Mumbai : पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके के भोसरी शांतिनगर में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पांचों को उकसाने के आरोप में दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम को भोसरी शांतिनगर इलाके में पांच बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने सोमवार देर रात सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में शमीम नुरोल राणा, राज उर्फ सम्राट सदन अधिकारी, जलील नारू शेख उर्फ जलील नूर मोहम्मद गोलदार, वसीम अजीज उलहक मंडल उर्फ वसीम अजीउल हक हीरा, आजाद शमसुल शेख उर्फ अबुल कलाम शमशुद्दीन फकीर शामिल हैं।

यह  भी पढ़ें-प्रेमिका के पिता की दुकान में लटका मिला प्रेमी का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

बनवा लिए थे फर्जी दस्तावेज

पुलिस के मुताबिक, ये सभी फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र और पासपोर्ट के साथ भारत में रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से सिम कार्ड, 11 हजार रुपये कीमत का मोबाइल, एयरटेल कंपनी का सिम आदि बरामद किया है। इन सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारत में प्रवेश नियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वाले दो भारतीय मूल के नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)