Monday, November 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकल्पना सोरेन का सरकार पर हमला, बोलीं-केंद्र से झारखंड का हक मांगने...

कल्पना सोरेन का सरकार पर हमला, बोलीं-केंद्र से झारखंड का हक मांगने के जुर्म में जेल भेजे गए है हेमंत

Sahibganj : झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रचार की कमान संभाल रही कल्पना सोरेन ने मंगलवार को राजमहल संसदीय सीट के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन आज सिर्फ इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड का हक और हिस्सा मांगा था।

झूठे मुकदमे में फंसा गया

उन्होंने आगे कहा कि उनका अपराध यह है कि वह केंद्र से राज्य के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के बकाए के लिए आवाज उठा रहे थे। यह बात केंद्र की तानाशाह सरकार को नागवार गुजरी और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। कल्पना सोरेन ने पिछले दो दिनों में पाकुड़, बरहेट, पटना और साहिबगंज के विभिन्न इलाकों में आधा दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित करते हुए राजमहल सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें-माधवी लता ने कहा- 370 हटाने वाला ही वापस लाएगा POK

उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा हेमंत सोरेन के नाम से डर गयी है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड की दिशा में कदम उठाया। जब उन्होंने लाखों लोगों को आवास, पेंशन और राशन दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत की तो उनके प्रति बढ़ते जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई।

बीजेपी के खिलाफ लोगों का जबरदस्त गुस्सा

कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है, जिसने साजिश के तहत हेमंत जी को जेल में डाल दिया है। बीजेपी को लगता है कि हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में वह आसानी से चुनाव जीत जाएगी। लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि यह चुनाव जनता खुद हेमंत सोरेन और ‘भारत’ गठबंधन के लिए लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जिस जमीन से हेमंत जी का नाम जुड़ा है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। इस तानाशाह सरकार को मिलकर सबक सिखाना है। हेमन्त जी की जेल की चाबी आप सबके पास है। आपका एक-एक वोट उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ करेगा। जनसभाओं में कल्पना सोरेन के साथ वर्तमान राजमहल सांसद और जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें