Kushinagar : बुधवार को खड्डा विधानसभा के धरनीपट्टी खेल मैदान में कुशीनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों की जमानत जब्त हो जाएगी और गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की मोदी सरकार तीसरी बार भारी बहुमत से बनने जा रही है।
आपातकाल को लेकर क्या बोले केशव प्रसाद
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा कि विपक्ष संविधान पर खतरे का बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। मोदी की सरकार बाबा साहब के संविधान पर आंच नहीं आने देगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की याद दिलाते हुए संविधान पर खतरे के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें-कोलकाता बनेगा अभेद्य किला: आखिरी चरण में दो हजार क्यूआरटी की होगी विशेष तैनाती
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वे मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं। वे गरीबी नहीं हटाना चाहते। वे महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में नहीं लाना चाहते। वे मोदी को हटाकर सिर्फ देश को लूटना चाहते हैं।
डिप्टी सीएम ने जनता से की ये अपील
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी लहर थी, 2019 में आंधी है और अब 2024 में आंधी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर एक जून को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की तथा विपक्षी दलों की जमानत जब्त कराने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा आदि मौजूद रहे। इससे पहले विधायक विवेकानंद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे समेत मंच पर उपस्थित नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को फूल-माला, स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया।