Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: मुरैना में वंदे भारत एक्सप्रेस में जोरदार विस्फोट, मचा हड़कंप

MP: मुरैना में वंदे भारत एक्सप्रेस में जोरदार विस्फोट, मचा हड़कंप

Vande Bharat Express Massive Collision in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मुरैना रेलवे स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस में धमाका होते ही हड़कंप मच गया। धमाके की तेज आवाज से हर कोई कांप उठा। ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गए। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

वेल्डिंग बेल्ट के टकराने से हुआ धमाका  

उधर वंदे भारत एक्सप्रेस में विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे  रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन का निरीक्षण किया। अधिकारियों की जांच में पता चला कि वेल्डिंग बेल्ट के टकराने से धमाका हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे की वजह से रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लेट हो गई।

ये भी पढ़ेंः- MP: नौतपा के तीसरे दिन इन शहरों में बरसी आग, 11 जिलों में येलो अलर्ट

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ मुरैना रेलवे स्टेशन के पास शिकारपुर फाटक के पास यह हादसा हुआ। यहां रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के काम के लिए रखे उपकरण वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर आ गए। भारी भरकम लोहे के उपकरण वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराने से जोरदार धमाका हुआ। जोरदार धमाका सुनकर ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए।

हादसे के बाद काफी देर तक रुकी रही ट्रेन

 हादसे के कारण ट्रेन काफी देर तक मुरैना में रुकी रही। वंदे भारत एक्सप्रेस का मुरैना स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, लेकिन ट्रेन को यहां करीब 40 मिनट तक रोकना पड़ा। हादसे के कारण वंदे भारत ग्वालियर और आगरा स्टेशन पर 1 घंटे देरी से पहुंची। इधर, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार ब्रेक पाइप में खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें