Uttarkashi : उत्तराखंड में उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के जंगल में बुधवार की शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची NDRF और SDRF की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।
आग बुझाने में जुटी टीम
बता दें, इस पर्वत के नीचे बफर जोन है। यहां कुछ लोगों के मकान हैं। वरुणावत पर्वत के ऊपर कुछ गांव भी हैं। इनमें काफी आबादी है। बताया गया है कि, तूफान के कारण उत्तरकाशी जिले में डुंडा रेंज के मातली कक्ष संख्या दो के जंगल में हाई टेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण आग लगी। इस कारण ऊर्जा निगम के को शटडाउन लेना पड़ा। इससे मातली और उत्तरकाशी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब एक घंटे तक ठप रही।
ये भी पढ़ेंः- कोलकाता में PM मोदी के रोड शो को लेकर मचा घमासान, BJP ने ममता सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप
कुटेटी के ऊपर पहाड़ी पर स्थित जंगलों में भी आग लगी हुई है। वन विभाग के आठ कार्मिक आग बुझाने की कोशिश कर रहे है। बता दें, 33/11 केवी बड़कोट सब स्टेशन से निकलने वाला 11 केवी राजगढ़ी फीडर जंगल क्षेत्र में सिल्कियारा बैंड के पास पेड़ गिरने के कारण ब्रेक डाउन में है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली भी प्रभावित हुई है। हालांकि, वरुणावत की आग को भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड व श्याम वन की तरफ से नियंत्रित कर लिया गया है। लेकिन, उसके बाद भी तांबाखानी के ऊपर ढंगारी क्षेत्र में कर्मचारी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए है।