spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल में 'ध्यान' लगाएंगे PM मोदी, जानें क्या है...

कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल में ‘ध्यान’ लगाएंगे PM मोदी, जानें क्या है खास…

Vivekananda Rock Memorial, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का प्रचार आज शाम थम जाएगा। देशभर में जोरदार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेने वाले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) आज शाम अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत कन्याकुमारी (Kanyakumari ) पहुंचेंगे। जहां पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल  ( Vivekananda Rock Memorial ) में ध्यान लगाएंगे।

 भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज कन्याकुमारी कार्यक्रम को शेयर किया है। पीएम मोदी पंजाब के होशियारपुर में मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी आज शाम कन्याकुमारी सबसे पहले भगवती अम्मन मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन करेंगे।

Vivekananda Rock Memorial: जानें क्यों खास है रॉक मेमोरियल

इसके बाद पीएम मोदी सूरज की रक्तिम आभा, समंदर की मचलती लहरें और शांत सी शिला विवेकानन्द रॉक मेमोरियल ध्यान लगाएंगे। खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देशव्यापी भ्रमण करने के बाद तीन दिन तक ध्यान किया था। यहीं पर उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था।

दरअसल भारत दर्शन के दौरान स्वामी विवेकानंद ने आम लोगों का दर्द, पीड़ा, गरीबी, आत्मसम्मान की कमी और शिक्षा को करीब से जाना। विवेकानंद 24 दिसंबर 1892 को तैरकर समुद्र तट से करीब 500 मीटर दूर स्थित चट्टान पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस चट्टान पर तीन दिन तक ध्यान किया था। यहीं से ही स्वामी विवेकानंद ने देश के भविष्य के लिए विकसित भारत का सपना देखा था। यहीं पर उन्हें भारत माता के दर्शन हुए थे। बता दें कि विवेकानंद शिला पर विवेकानंद स्मारक बनाने के लिए लंबा संघर्ष चला है।

ये भी पढ़ेंः- नीम करौली बाबा के धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति, बाबा का लिया आशीर्वाद

Vivekananda Rock Memorial: सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

वहीं पीएम मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी 30 मई (गुरुवार) शाम से  एक जून (शनिवार) की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी अनुमति नहीं मिलेगी। देश के दक्षिणी सिरे पर स्थित इस जिले में 2,000 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी तैनात की जाएगी और पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रखेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें