Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। विनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विनेश का रजत पदक पक्का हो गया है। इस तरह विनेश ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी महिला पहलवान बन गई हैं।
इतिहास रचने से एक कदम दूर Vinesh Phogat
इससे पहले साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था। अगर विनेश फाइनल जीतने में सफल रहती हैं तो वह न सिर्फ ओलंपिक इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनेंगी बल्कि पहली भारतीय महिला एथलीट भी बनेंगी। अगर विनेश फाइनल हार भी जाती हैं तो भी उनका रजत पदक जीतना तय है।
Vinesh Phogat ने पेरिस ओलंपिक में किया बड़ा कमाल
पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश के पास ओलंपिक को छोड़कर हर बड़ा पदक था। इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण, एशियाई खेलों का खिताब, दो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य के साथ ही एशियाई चैंपियनशिप के आठ पदक शामिल हैं। हालांकि, वह रियो और टोक्यो ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई थीं। लेकिन उन्होंने पेरिस ओलंपिक में कमाल किया और पदक पक्का कर लिया। फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की तीसरी पहलवान और पहली महिला पहलवान हैं। इससे पहले पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दहिया को ओलंपिक फाइनल खेलने का अनुभव है, लेकिन वे दोनों ही रजत पदक से आगे नहीं बढ़ पाए, ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा। विनेश का फाइनल मुकाबला बुधवार 8 अगस्त को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- Neeraj Chopra ने पेरिस ओलंपिक में किया कमाल, पहले प्रयास में फाइनल में बनाई जगह
जापान-यूक्रेन के पहलवानों को दी पटखनी
इससे पहले विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की दमदार पहलवान यूई सुसाकी को हराया और फिर यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था।
लेकिन जैसे ही उनका सामना विनेश से हुआ, आखिरी कुछ सेकंड में मैच पलट गया और भारतीय पहलवान ने 3-2 से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लिवाच को 7-5 से हराया। अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहीं 29 वर्षीय विनेश अब पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक से सिर्फ एक जीत की दूरी पर हैं।